मकर संक्रांति की शुभकामनाओ के साथ हुआ खिचड़ी भोज
बिंदकी फतेहपुर
सोमवार को चौडगरा कस्बे मे पूर्विंन माता सेवा समिति द्वारा ओवरब्रिज के नीचे मकर संक्रांति के पर्व पर राहगीरो को खिचड़ी वितरित किया गया।गरमा गरम खिचड़ी खाकर लोगो ने एक दूसरे को मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं दी।कस्बे मे स्टाल लगाकर खिचडी वितरित करने की शुरुआत की गई।सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक वितरण मे हजारो लोगो ने खिचड़ी चखी।इस मौके पर अध्यक्ष दशरथ सिंह परिहार,उपाध्यक्ष सतीश चौहान,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,जवाहर तिवारी,बुधराज साहू,श्री कृष्ण,शिवब्रत सिंह,रुद्रपाल सिंह,रिंकू सिंह आदि रहे।