बिंदकी/फतेहपुर, 14 जनवरी।
उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव के निर्देश व अगुवाई में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज तहसील परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।परिसर के साथ सम्पूर्ण कार्यालयों की भी सफाई की गई।
शासन के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाडा के तहत बिंदकी तहसील में उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव की देखरेख में तहसील कर्मियों द्वारा वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर तहसील कार्यालय सहित सम्पूर्ण परिसर की सफाई की गई। उपजिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
स्वच्छता अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लोगो से अपील किया है कि सभी लोग अपने आवासों व परिसरों को स्वच्छ साफ रखे।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अन्य सभी विभागों के कार्यालयों व परिसरों की सफाई की गई।
इसी अभियान के तहत आज तहसील क्षेत्र के थाना बिंदकी, औंग, कल्यानपुर, बकेवर, जहानाबाद, चांदपुर, जाफरगंज में भी पुलिस कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत थाना परिसरों व कार्यालयों की सफाई की गई।थानों में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ थानाध्यक्षों द्वारा किया गया।