------ सरकार के विकास की योजनाएं बताई
बिंदकी फतेहपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने ऐतिहासिक विकास किया है यह बात नगर के रामलीला मैदान में भाजपा द्वारा पार्टी प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में देश ने विकास किया है कहा कि 2024 में भी लोकसभा के परिणाम में भाजपा को 400 से अधिक सिम मिलने वाली है और तीसरी बार नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी आगे भी देश का विकास करने का काम करेंगे उन्होंने इस मौके पर उज्ज्वला योजना इज्जत घर योजना आयुष्मान कार्ड योजना सहित तमाम योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगातार विकास कराए गए हैं और आने वाले 5 वर्षों में फिर तमाम विकास के कार्य कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि घर-घर सौर ऊर्जा लगवाने की योजना है जिसके चलते सभी को मुफ्त बिजली मिलेगी और जिनके घरों में बिजली बच्चों की वह लोग सरकार को अपनी बिजली बेच कर आय कमा सकते हैं। उन्होंने विपक्षी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि उनके शासनकाल में तमाम घोटाले हुए हैं घोटाले में लिप्त लोग या तो जेल में है या फिर बेल में है। कहा कि विपक्ष की पार्टियां परिवारवाद की पार्टी है इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा कैबिनेट मंत्री राकेश सचान विधायक राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जयकुमार सिंह विधायक कृष्णा पासवान विधायक विकास गुप्ता पूर्व मंत्री रणवीर प्रताप सिंह पूर्व विधायक करण सिंह पटेल पूर्व विधायक आदित्य पांडे पूर्व विधायक विक्रम सिंह भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष मुखलाल पालपुर जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व दीक्षित के अलावा मधुराज विश्वकर्मा संगीता तिवारी मंजू साहू रजत अग्रवाल सत्यम अग्रवाल राना गुप्ता रचना हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।