बिंदकी फतेहपुर उत्तरप्रदेश
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर नगर के कुंवरपुर रोड में मां शारदा महाविद्यालय के पास खराब जर्जर टूटी सड़क को आनन फानन में दो घंटे के अंदर बनाने का काम किया गया
लोगों में चर्चा रही कि पिछले 5 वर्ष से इस स्थान पर सड़क खराब थी पानी भरा रहता था गड्ढे थे
कई बार दुर्घटनाओं में घायल हो गए लेकिन जनता की आवाज किसी ने नहीं सुनी
इस बात को लोगों में नाराजगी रहा लोगों ने कहा काश राष्ट्रीय अध्यक्ष की कार अधूरे बाईपास से होकर आती तो अधूरा बाईपास भी कुछ घंटे में ही बन जाता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया