----- मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी गई चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर
विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर चेतावनी दी गई कि यदि किसानों मजदूरों की मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा
शुक्रवार को नगर के तहसील परिसर में विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया किसान मजदूर मोर्चा द्वारा तहसील के अंदर घूम-घूम कर झंडा लेकर प्रदर्शन किया गया और जमकर नारीबाजी भी की गई इस मौके पर तहसील परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्य अतिथि अमर सिंह पटेल ने कहा कि किसान मजदूर आयोग का गठन हो। कीटनाशक दवा तथा खाद के दाम कम किए जाएं उन्होंने कहा कि विधवा वृद्धा तथा दिव्यांग पेंशन की धनराशि ₹5000 प्रतिमाह की जाए इस मौके पर मोर्चा के प्रदेश सचिव महावीर गौतम ने कहा कि गरीब पीड़ितों की एफआईआर थाने में पप्राथमिकता से लिखी जाए ट्रैक्टर में सवारी बैठाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया जाए क्योंकि गांव में अभी भी ट्रैक्टर ही आने-जाने का प्रमुख साधन है कहा गया की 15 वर्ष से अधूरा पड़ा बिंदकी बाईपास जल्द बनवाया जाए तथा सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सकों तथा दवाइयां की व्यवस्था की जाए इसके वाला अलावा आवारा पशुओं की समस्या भी हल की जाए इस मौके पर नीरज पटेल संपत्तिया रामनाथ यादव इंद्रपाल रामलाल पासवान ननकी पासवान रामकरण रन्नो देवी राम बहादुर बाबू सिंह पटेल सिद्ध गोपाल के अलावा चैतू राम अशोक कुमार पुष्पा देवी सुमन देवी हरिलाल गजराज प्रसाद राम बहादुर तेजपाल संतु देवी रामकरण इंद्रपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे