----- उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार की मौजूदगी में की गई बड़ी कार्रवाई
बिंदकी फतेहपुर
रात में हो रही मिट्टी खनन की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीन अलग-अलग स्थान में मिट्टी खनन करते समय तीन जेसीबी पकड़ी जिनको पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात को बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव में मिट्टी खनन का काम चल रहा था जिस पर उप जिलाधिकारी अभिनित कुमार तथा नायब तहसीलदार अमरेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। मिट्टी खनन करते समय एक जेसीबी को पकड़ लिया गया पकड़ी गई जेसीबी को अधिकारियों ने बकेवर थाना परिसर में खड़ा कर दिया। इसी प्रकार अधिकारी थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कंशपुर गुगौली गांव में मिट्टी खनन का काम चल रहा था जिस पर दोनों अधिकारियों ने एक जेसीबी पकड़ी वहीं थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत ही मुरादीपुर गांव में रात को मिट्टी खनन का काम चल रहा था यहां पर भी एसडीएम तथा नायब तहसीलदार ने एक जेसीबी को पकड़ लिया मुरादीपुर तथा कंशपुर गुगौली गांव से पकड़ी गई दो जेसीबी थाना कल्याणपुर परिसर में खड़ा कर दी गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़प का मचा रहा