बिंदकी फतेहपुर।
दोस्तों के बुलाने पर एक बारात में शामिल होने गया युवक पिछले 25 दिनों से लापता है काफी खोज दिन की गई जब युवक का कोई पता नहीं चला तो पिता ने फतेहपुर जनपद के थरियांव थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने भी खोजबीन शुरू किया लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला। लापता युवक के पिता ने अधिकारियों से पुत्र के खोजने की गुहार लगाई है
कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के रजीपुर गांव का युवक जितेंद्र उर्फ उर्फ जीतू उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र नयन सिंह 25 दिनों से लापता है। जिसके चलते पिता नयन सिंह लगातार पुत्र की खोजबीन कर रहा है। पुलिस से की गई शिकायत में अनहोनी की आशंका जताई है। पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि उसका पुत्र 5 जून 2025 को फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में बारात गया था। दो लोगों ने उसे बारात में शामिल होने के लिए बुलाया था। इसके बाद मेरा पुत्र वापस घर नहीं पहुंचा। जब मैं उनसे पुत्र के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने इस उसे बिलंदा मोड में छोड़ दिया था।
इसके बाद से मेरे पुत्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। लापता युवक के पिता ने बताया कि इस मामले में 8 जून को फतेहपुर जनपद के थाना थरियांव में पुत्र जितेंद्र उर्फ जीतू की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। अभी तक पुत्र का कोई पता नहीं चला है। पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में अनहोनी की आशंका जताई है उसने पुत्र की हत्या कर शव को गायब करने की आशंका जताई है। यह भी कहा कि जिन लोगों ने बरात में शामिल होने के लिए बुलाया था वह दोनों लोग तथा एक अन्य व्यक्ति तीनों लोग इस बात की धमकी भी दे रहे हैं कि यदि पुत्र की ज्यादा खोजबीन करोगे तो तुम्हारी खैर भी नहीं है। पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है