--- कानूनी कार्रवाई कर भेजा न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर
किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया इस मामले में किशोरी के बाबा ने आरोपी के खिलाफ किशोरी को भगा ले जाने तथा आरोपी को भगा ले जाने मे सहयोग के आरोप में आरोपी के माता-पिता एक भाई तथा एक साथी कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को 9 महीने पहले आरोपी धर्मवीर उम्र 18 वर्ष निवासी बरेठर खुर्द कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर बहला फुसला कर भगा ले गया था। इस मामले में किशोरी के बाबा ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें धर्मवीर द्वारा नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा नातिन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने में आरोपी धर्मवीर के माता-पिता सगे भाई व एक दोस्त का हाथ होने की बात कही थी। पुलिस ने इस मामले में सभी पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी धर्मवीर को गिरफ्तार किया। गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया