बिंदकी संवाददाता
तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।
जानकारी केअनुसार थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत कोरसम तथा पहरवा पुर गांव के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब 12:30 बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक शीलू पांडे उर्फ अनिरुद्ध पांडे उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र रज्जन पांडे निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कांमा मौके पर भारी भीड़ लग गई घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया। घायल के परिजनों ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे से दुर्घटना करने वाले वाहन का भी पता लगाया जा रहा है



