---पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर
गिट्टी लादकर आगे जा रहे हैं डंपर में पीछे से डीसीएम गाड़ी टकरा गई जिसके चलते डीसीएम चालक गंभीर घायल हो गया। काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकल गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत कुंवरपुर रोड में बिंदकी कस्बा व दरबेशाबाद गांव के बीच रविवार की सुबह लगभग 5:00 बजे गिट्टी लाद कर आगे आगे जा रहे डंपर के पीछे शकरकंद व टमाटर आदि लादकर जा रही डीसीएम गाड़ी अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि डीसीएम चालक हनुमत कुमार यादव उम्र लगभग 33 वर्ष पुत्र राज नारायण यादव निवासी रामपुर मडूकी मंझनपुर जनपद कौशांबी डीसीएम गाड़ी के केबिन में दबकर बुरी तरह से फस गया। आसपास के लोगों ने तेज आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिसपहुंची। जेसीबी बुलाकर डीसीएम के केबिन के लोहे के चद्दरो को फाड़कर घंटा प्रयास के बाद चालक हनुमत कुमार यादव को निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी। दुर्घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक डीसीएम चालक हनुमत कुमार यादव के परिजनों को मोबाइल द्वारा दिया। इसके बाद मृतक के परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि गिट्टी लदा डंपर बिंदकी से फतेहपुर की ओर जा रहा था वहीं पीछे से शकरकंद व टमाटर आदि लादकर पीछे से डीसीएम गाड़ी जा रही थी तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम गाड़ी डंपर के पीछे जा टकराई और दुर्घटना हो गई जिसके चलते डीसीएम चालक की मौत हो गई



