---परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर बेहाल
----कानपुर में कराया गया पोस्टमार्टम
बिंदकी संवाददाता
20 दिन पहले तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध गंभीर घायल हो गया था। जिसका इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौतहो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों तथा ग्रामीणों में हड़कंप मचगया। परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे। शव का पोस्टमार्टम कानपुर में कराया गया।
। बताते चले की कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जनता गांव के समीप बाईपास में 20 दिन पहले बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध राम नारायण पाल उर्फ चिनका पाल उम्र लगभग 60 वर्ष गंभीर घायल हो गए थे। जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से हैलट अस्पताल कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया था। दुर्घटना में गंभीर घायल वृद्ध का इलाज कानपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे इलाज के दौरान रामनारायण पाल उर्फ चिनका पाल की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे। पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया। सभी लोग दुःख जता रहे थे।



