---समस्याएं हल न होने पर लगातार हड़ताल पर रहने की चेतावनी
बिंदकी फतेहपुर
विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता संघ ने तहसील में प्रदर्शन किया और चेतावनी दिया कि यदि उनकी सभी समस्याएं हल नहीं होगी तो हड़ताल पर रहेंगे और प्रदर्शन किया जाएगा
मंगलवार को दिन में करीब 2:00 बजे अधिवक्ता संघ तहसील बिंदकी की एक बैठक सभागार कक्ष में हुई जिसमें विभिन्न समस्याएं को लेकर चर्चा की गई। कहां गया कि बिना अधिवक्ता संघ तथा अधिवक्ताओं को विश्वास में लिए एसडीम कोर्ट का स्थान परिवर्तन किया गया है। इस समस्या पर भी नाराजगी जाहिर की गई की कंप्यूटर में खतौनी चढ़ाने का काम बहुत देर से हो रहा है
जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा तहसील के अंदर अतिक्रमण और गंदगी पर भी नाराजगी जाहिद की गई कहा गया की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी इस समस्या को हल नहीं किया जा रहा है
इस मामले में अधिवक्ता संघ तहसील बैंक की के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि इन्हीं समस्याओं को लेकर आज पहले बैठक हुई बैठक के बाद प्रदर्शन किया गया है यदि समस्याएं हल नहीं हुई तो हड़ताल जारी रहेगी इस मौके पर अधिवक्ता संघ के महामंत्री लक्ष्मी सिंह गौतm, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गौतम सुरेश तिवारी आनंद शंकर वर्मा लक्ष्मी शंकर यादव नरेंद्र मिश्रा के अलावा अधिवक्ता लोकेंद्र पाल सिंह रमेश गुप्ता इमरान कृष्ण गोपाल वर्मा अश्विनी कल्याण सिंह श्री राम बाबा सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे