---पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
संदिग्ध अवस्था में रात में बाईपास के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ पहुंची सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो पाए।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जनता गांव के समीप बाईपास में रोड किनारे मुर्गी फार्म हाउस के निकट सोमवार की रात करीब 8:30 बजे सुखनंदन उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मंगली निवासी ग्राम जनता कोतवाली बिना की जनपद फतेहपुर का शव संदीप अवस्था में देखा गया तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे। जीवित रहने की आशा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर यश करण सिंह पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी पहुंचे। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण पूरी तरह से स्पष्ट हो सके। बताया जाता है कि मृतक सुखनंदन मेहनत मजदूरी करता था। उसकी मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा। परिजन रो-रो कर बेहाल हो रहे थे।