---मां बाल बाल बची मचा रहा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर
अपनी मां को बाइक में बिठाकर इलाज करने के लिए ले जाते समय तक निर्देश टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक चला रहे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसकी मां बाल बाल बच गई। घटना के बाद हड़काम मचा रहा मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी केअनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी जोनिहि मार्ग में छीछा मोड़ के समीप मंगलवार को दिन में करीब 11:00 बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक तेज बहादुर उम्र 24 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी कस्बा जोनिहा कोतवाली बिंदकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि इस बाइक में सवार तेज बहादुर की मां शिव देवी बाल बाल बच गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भीड़ लगी रही। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि तेज बहादुर अपनी मां का इलाज कराने बिंदकी कस्बे अस्पताल जा रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई जिसमें चलते उसकी मौत हो गई युवक की मौत की बात परिजनों में हड़कंप मचा रहा परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे