---निषाद समाज के सभी उपजातियां को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया
बिंदकी फतेहपुर
निषाद पार्टी के लोगों ने दो अलग-अलग विधायकों के कैंप कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया जिसमें छुआ समाज के विभिन्न उपजातियां को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया जिसके चलते उन्हें अनुसूचित जाति को मिलने वाली सुविधा तथा लाभ मिल सके
नगर में मंगलवार को दिन में करीब 1:00 बजे निषाद पार्टी के लोग पहुंचे। निषाद पार्टी के लोग पहले नगर के ललौली चौराहे के समीप स्थित जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के कैंप कार्यालय पहुंचे। जहां पर मौजूद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल को एक ज्ञापन सोपा। जिसमें मछुआ समुदाय की उपजातियों निषाद केवट मल्लाह बिंद कहार कश्यप आदि को पिछड़े वर्ग से हटकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग किया।
इसके बाद निषाद पार्टी के लोग ललौली चौराहे से पैदल नारेबाजी करते हुए ललौली रोड मंडी समिति मोड़ के पास बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी के कैंप कार्यालय पहुंचे। विधायक के न मिलने पर निषाद पार्टी के लोगों ने विधायक जयकुमार सिंह जैकी को संबोधित ज्ञापन कैंप कार्यालय प्रभारी संदीप उमराव को सौपा।
जिसमें मछुआ समुदाय के सभी उपजातियां को पिछड़े वर्ग से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गई। ताकि समाज के लोगों को अनुसूचित जाति को मिलने वाली सुविधाओं और आरक्षण की तरह मछुआ समुदाय के लोगों को भी सुविधा और आरक्षण मिल सके।
इस मौके पर निषाद पार्टी के फतेहपुर जिला अध्यक्ष लोकनाथ निषाद निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रत्नेश निषाद के अलावा निषाद पार्टी के राज निषाद संतोष निषाद राम रूप रामबाबू रजनी निषाद लाल बहादुर राम शंकर राम किशोर रामशरण सर्विस रामदेव छेद लाल कमलेश देवी जयकरण सहित तमाम लोग मौजूद रहे