----2 अक्टूबर को प्रभु राम द्वारा अहंकारी रावण का होगा वध
बिंदकी फतेहपुर
श्री रामलीला कमेटी की बैठक में आगामी दशहरा महोत्सव को अधिक भव्यता प्रदान करने पर बल दिया गया। मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंप गई। 30 सितंबर से पांच दिवसीय दशहरा प्रारंभ होगा। 2 अक्टूबर को प्रभु श्री राम द्वारा अहंकारी रावण का वध किया जाएगा इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन होगा जिसमें जनपद के अधिकारी तथा प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे
नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा महाविद्यालय में रविवार की शाम 5:00 बजे से श्री रामलीला कमेटी बिंदकी की एक बैठक हुई। जिसमें आगामी 30 सितंबर से प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय बिंदकी दशहरा महोत्सव पर चर्चा हुई। कहां गया कि इस बार का दशहरा महोत्सव ऐतिहासिक होगा और अधिक भव्यता प्रदान की जाएगी। 2 अक्टूबर को श्री रामलीला बिंदकी में ऐतिहासिक मेला लगेगा और प्रभु श्री राम द्वारा अहंकारी रावण का वध किया जाएगा। जिसमें परंपरा अनुसार जिले के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। दशहरा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के लिए बैठक में मौजूद लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंप गई। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी बिंदकी के अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार और प्रमोद सिंह परिहार, अनिल गुप्ता चार्ली, नरेंद्र गुप्ता, एडवोकेट राजेश द्विवेदी अशोक गुप्ता कोल डिपो संदीप बिश्नोई पुरुषोत्तम ओमर सुनील गुप्ता उर्फ बाबा उत्कर्ष गुप्ता चंद्र प्रकाश चंदू आशीष तिवारी अशोक कुमार गुप्ता शिरीष दुबे उर्फ टोना दुबे, गोलन गुप्ता प्रतीक शुक्ला उर्फ विभु शुक्ला, प्रेम तिवारी उर्फ पप्पू, अमित बाजपेई रानू सिंह पंकज कुमार उत्कर्ष सिंह रजत अग्रवाल दीनानाथ गुप्ता उदय साहू अतुल द्विवेदी नवीन सिंह चौहान सुनीता गुप्ता अभिषेक बाजपेई पूरन सिंह उर्फ बऊआ ठाकुर अतुल द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूदरहे