बिंदकी फतेहपुर
खंड विकास अधिकारी ने बूथ लेवल ऑफीसरों के साथ किया बैठक मतदाता सूची सत्यापन के लिए दिया दिशा निर्देश कहा कि सभी लोग घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें जो लोग 1 जनवरी 2025 से 18 वर्ष या इससे के अधिक हो चुके हैं उन लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए।
जानकारी के अनुसार नगर के तहसील के सभागार कक्ष में बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे से खजुहा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी विश्वनाथपाल ने बीएलओ यानी बूथ लेवल ऑफिसरो के साथ बैठक किया।
मतदाता सूची को लेकर उन्हें निर्देश दिया। बताया कि सभी बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाएंगे और वोटर लिस्टों का सत्यापन करेंगे। तथा आवश्यकता होने पर संशोधन भी करेंगे। जो लोग 1 जनवरी 2025 से 18 वर्ष या उससे अधिक के हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। इसके अलावा जिन लोगों का निधन हो गया है
उन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाने का काम भी किया जाएगा। इतना ही नहीं यदि किसी मतदाता का मतदाता सूची में नाम या पिता का नाम या पता गलत है उसको भी ठीक करने का काम किया जाए। इसके अलावा यदि कोई मतदाता बाहर रह रहा है और वहां पर मतदान करता है तो उसके एक स्थान से मतदाता सूची से नाम हटाने का काम किया जाय। ताकि मतदाता केवल एक स्थान से ही मतदान कर सके।
इस मामले में खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए एक मीटिंग बूथ लेवल ऑफिसरों के साथ की गई है सभी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग घर-घर जाएं वोटर लिस्ट का सत्यापन करें संशोधन करें और कोई परेशानी हो तो अवगत कराने का काम करें। सभी लोग अपना अपना काम जिम्मेदारी से करें।