---यात्रा के दौरान पुलिस रही मौजूद
बिंदकी फतेहपुर
विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा बाइक द्वारा धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई। धर्म ध्वजा यात्रा बिंदकी कस्बे के विभिन्न गांव में घूमते हुए नगर के ललौली चौराहे पहुंची नगर के ललौली चौराहे से यह यात्रा विभिन्न स्थान होते हुए मलवा कस्बे पहुंची जहां पर विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर यात्रा में चल रहे लोग शामिल हुए
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली चौराहा से बुधवार को दिन में करीब 11:00 बजे से विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा बाइकों से धर्म ध्वजा यात्रा निकाली गई। यह धर्म ध्वजा यात्रा बिंदकी क्षेत्र के डीघ, जहानपुर, हरदौली, घेरवा, भवानीपुर खिदिरपुर आदि में भी घूमी। बिंदकी से धर्म ध्वजा यात्रा तेंदुली चौडगरा मुरादीपुर होते हुए फतेहपुर जनपद के मलवा कस्बा पहुंची। धर्म ध्वजा यात्रा के मामले में विश्व हिंदू परिषद के मलवा प्रखंड के मंत्री तथा यात्रा प्रमुख सरवन सिंह ने बताया कि यात्रा का समापन मालवा कस्बे में होगा। जहां पर विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। धर्म ध्वजा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रखंड के मंत्री सरवन सिंह के अलावा हर्षित द्विवेदी नागेंद्र गुप्ता अनिल शर्मा धीरू सिंह आदर्श अवस्थी रजत त्रिवेदी आकाश सिंह अर्पित कुमार नर्मदा सागर शुक्ला गोलू शुक्ला गोरे अवस्थी आदि मौजूद रहे। इसके अलावा पुलिस बल भी मौजूद रहा।