---कानूनी कार्रवाई करके भेजा गया न्यायालय
---पकड़े गए आरोपों के पास से एक स्कूटी एक मोबाइल तथा ₹480 नगद भी बरामद
---एक अन्य आरोपी की पुलिस कर रही तलाश
बिंदकी फतेहपुर
ट्रैक्टर तथा ट्राली के चोरी होने के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने ट्रैक्टर के खुले तथा कटे पुर्जों तथा ट्राली के अलावा एक स्कूटी एक मोबाइल तथा ₹480 नगद के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया कानूनी कार्रवाई कर उसे न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस अभी एक आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को ट्रैक्टर तथा ट्राली चोरी करने के मामले में एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया। पुलिस ने चोरी किए गए ट्रैक्टर के खुले तथा कटे हुए विभिन्न पुर्जों तथा एक ट्राली एवं एक स्कूटी मोबाइल व 480 रुपए नगद के साथ एक आरोपी जकी खान उर्फ छोटे लाला उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र मोहम्मद वसीम उर्फ लल्लन निवासी मोहल्ला लाहौरी कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को बिंदकी बाईपास स्थित एक गैरेज से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गुरुवार को दिन में करीब 1:00 बजे कानूनी कार्रवाई कर आरोपी जकी खान उर्फ छोटे लाला को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक वृंदावन राय, उप निरीक्षक नीरज कुमार मौर्य, उप निरीक्षक भरत लाल मुख्य आरक्षी सुमेश यादव सिपाही अजय रघुवंशी सिपाही चंद्र कुमार सिपाही दीपक वर्मा तथा सिपाही अखंड प्रताप सिंह रहे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में एक आरोपी जकी खान उर्फ छोटे लाला को चोरी किए गए ट्रैक्टर के पुर्जों तथा ट्राली के अलावा अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया कि आरोपी जकी खान उर्फ छोटे लाला अपराधी प्रवृत्ति का है और उसे पर पहले से धोखाधड़ी करने जुआ खेलने तथा मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं,
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी के मामले में एक अन्य आरोपी नीरज विश्वकर्मा उर्फ लोहा सिंह निवासी कस्बा बिंदकी की तलाश है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी होगी तेजी से प्रयास चल रहा है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले बिंदकी कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर से जिम के पास से रात में एक ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई थी। जिस पर काफी प्रयास करके बिंदकी कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया है।