बिंदकी फतेहपुर
संदिग्ध अवस्था में एक मजदूर की मौत हो गई उसका शव गांव के एक मंदिर के चबूतरे में देखा गया तो हड़कंप मच गया। हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को वापस अपने गांव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के घनवा खेड़ा गांव निवासी मजदूर शिवबरन उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बाबूराम बुधवार की रात को को गांव के एक मंदिर के चबूतरे में संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ देखा गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जिसके चलते परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। परिजन शव को लेकर घर वापस चले गए। गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 बजे परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया