---- मां ने पुलिस को दिया सूचना
बिंदकी फतेहपुर
अपने घर से फतेहपुर कचहरी एक केस के तारीख में निकला युवक 10 दिन से घर वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन की गई जब युवक का कोई पता नहीं लगा तो मां ने तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया
नगर के मोहल्ला लाहोरी का युवक लालू उम्र 25 वर्ष पुत्र राजकरन 10 दिन पहले घर से फतेहपुर के लिए एक केस के तारीख के लिए निकला था। लेकिन फिर वापस घर नहीं लौटा परिजनों के अनुसार काफी खोजबीन की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है बुधवार की सुबह युवक की मां माया देवी कोतवाली बिंदकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर पुत्र के लापता होने की सूचना दिया बताया कि 10 दिन पहले उसका पुत्र घर से फतेहपुर के लिए निकला था उसको एक केस के मामले में तारीख में जाना था लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है