----- पौधारोपण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी हुई
------ वन विभाग के अधिकारी तथा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर
चल रहे वन महोत्सव के अंतर्गत वन विभाग द्वारा एक कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया तथा अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए कहा गया ताकि पर्यावरण संतुलित बना रहे लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिले इस मौके पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने पौधों के बारे में चित्र बनाया बेहतर चित्र बनाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया
बुधवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बावन इमली शहीद स्मारक के समीप स्थित एक कॉलेज परिसर में वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया इस मौके पर मौजूद लोगों ने अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक पौध लगाने की बात कही गई ताकि पर्यावरण संकट बना रहे और लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके इस मौके पर पौधारोपण को लेकर एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तमाम बच्चों ने भाग लिया बेहतर चित्रकला बनाने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह उत्तम के अलावा क्षेत्रीय वन अधिकारी बिंदकी रेंज आर एस विस्ट, वन दरोगा श्रवण कुमार शुक्ला वन दरोगा रविंद्र कुमार के अलावा राकेश गुप्ता विवेक कुमार तथा महेंद्र आदि मौजूद रहे