बिन्दकी फतेहपुर
बाइक द्वारा युवक अपने दोस्त लिवाने के लिये बिन्दकी आ रहा था तभी जोनिहा कस्बे के समीप गैस एजेंसी के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक पर जोरदार की टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया दुघर्टना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गयी राहगीरो की मद्दत से घायल युवक को इलाज के लिए समुदायिक स्वथ्य केंद्र में भर्ती कराया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहबाज पुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का 21 वर्षिय पुत्र साहिल बाइक से अपने दोस्त को लिवाने बिन्दकी आ रहा था तभी कोतवाली क्षेत्र के ललौली मार्ग स्थित जोनिहा कस्बे के निकट H p गैस एजेंसी के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक पर जोरदार की टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया दुघर्टना होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गयी राहगीरो की मद्दत से घायल युवक को इलाज के समुदायिक स्वथ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया काफी देर चले प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिलाअस्पताल रेफर कर दिया वही दुघर्टना की जानकारी परिजनों को दी तो परिजनों में हड़कंप मच गया