24.11.2023
1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग की आशंका में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 04 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-
1. थाना हुसैनगंज से 02 अभियुक्तो के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2. थाना गाजीपुर से 01 अभियुक्त के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3. थाना बकेवर से 01 अभियुक्त के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2. *वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—*
1. थाना ललौली से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
2. थाना सु0घोष से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
3. थाना कोतवाली से 02 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार ।
3. *यातायात परिणामः--*
1. 2 वाहन से 1500 रु0 शमन शुल्क, 80 वाहन का चालान व 01 वाहन सीज किया गया ।
4. *सराहनीय कार्यः-*
1. आज दिनांक 24.11.2023 को थाना ललौली जनपद फतेहपुस से प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष सिंह मय उ0नि0 तहसीलदार तिवारी मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त अभि0 नसीम पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम नाहरखोर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर उम्र 36 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 293/23 धारा 376/452/506 IPC व 3/4 पोक्सो एक्ट को समय 10.50 बजे महना मोड़ से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा गया है ।
2. आज दिनांक 24 11 2023 को थाना कोतवाली से उप निरीक्षक श्री धनंजय सिंह हमराही कर्मचारी हेड कृष्ण स्वरूप कांस्टेबल व कांस्टेबल ऋषि शर्मा द्वारा गिरफ्तार सुधार एक नफर वारंटी मोहम्मद इरशाद पुत्र मोहम्मद तुफैल हाजी निवासी बाग वाली मस्जिद मसवानी पुलिस चौकी बाकरगंज के पास थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर उम्र करीब 34 वर्ष संबंधित मुकदमा नंबर 951/2022 धारा 419 420 4 006 504 506 आईपीसी व 3(1)द 3(1)ध 3(2)5क एससी एसटी एक्ट को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
3. आज दिनांक 24.11.2023 को उपनिरीक्षक राय साहब यादव हमराही कर्मचारी कांस्टेबल विजय सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र द्वारा एक नफर वारंटी अंकुर तिवारी पुत्र सत्येंद्र कुमार तिवारी संबंधित परिवार संख्या 68/16 इजरा संख्या 18/ 19 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।