------ मुफ्त में दी गई दवाइयां
बिंदकी फतेहपुर
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भारी भीड़ देखी गई कुल 400 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और मुफ्त में दवा भी दी गई इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद नासिर खान ने कहा कि आज की भौतिक युग में लोगों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का परीक्षण आवश्यक कर लेना चाहिए ताकि समय से इलाज शुरू हो सके और व्यक्ति स्वस्थ रहे
शनिवार को खजवा विकासखंड क्षेत्र के जिगनी गांव में नासिर हॉस्पिटल के तत्वाधान में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में मरीज रहे जिनमें 400 मरीज का निशुल्क परीक्षण किया गया उन्हें मुफ्त में दवा भी दी गई इस मौके पर नासिर हॉस्पिटल के चिकित्सक मोहम्मद नासिर खान ने बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर शुगर सीबीसी तथा यूरिक एसिड आदि की मुफ्त में जांच की गई है जिन मरीजों में मर्ज के लक्षण देखे गए हैं उनको मुफ्त में दवा भी दी गई है उन्होंने कहा कि नासिर अस्पताल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन प्रत्येक क्षेत्र में किया जाता है जहां पर मरीजों का निशुल्क परीक्षण होता है उनका दावा भी दी जाती है इस मौके पर डॉक्टर कौकब खान डीआर इमरान खान मोहम्मद अब्दुल्ला आबिद अली, भाई असलम, सहान नूर बीना सिस्टर रुक्सार के अलावा शकील प्रधान सफीउल्लाह इब्राहिम जुबेर प्रधान गुलफाम राजा मोहम्मद रियाज अहमद अब्दुल्ला हाफिज रिजवान तथा इजहार सहित तमाम लोग मौजूद रहे