----सूचना पर पहुंची पुलिस, नायब तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
बिंदकी फतेहपुर
हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से विश्व हिंदू परिषद के बिंदकी नगर सह मंत्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना के बाद परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहेथे। मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथपहुंचे। विहिप तथा बजरंग दल के लोगों ने जाम लगा दिया और विद्युत विभाग को दोषी ठहराते हुए मुआवजा की मांगकिया। नायब तहसीलदार ने उचित सहायता दिए जाने का शोषण दिया इसके बाद जाम खोला गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भवानीपुर गांव के समीप डीघ बंबा मोड़ के निकट शनिवार को दिन में लगभग 1:00 बजे एक मकान के छत में किसी काम से चढ़े विश्व हिंदू परिषद बिंदकी नगर के सह मंत्री अमित विश्वकर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी ग्रामीण डीघ कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर हाई टेंशन लाइन के करंट की चपेट मेंआ गए। जिसके चलते उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। परिजन रो-रो कर बहाल हो रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक अमित विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद के बिंदकी नगर के सह मंत्री थे और डीघ मोड़ के समीप इलेक्ट्रिक बिल्डिंग करनेकी दुकान रखे हुए थे। वह किसी काम से दुकान के बगल में स्थित घर के छत में चढ़कर गए थे तभी वह हाई टेंशन लाइन के चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने जाम लगा दिया लगभग आधे घंटे तक जाम लग रहा नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा के आश्वासन के बाद जाम खोला गया विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों की मांग थी कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर के मुआवजा दिलाने का काम किया जाए



