----लेखपाल द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला
बिंदकी फतेहपुर
6 दिन पहले लेखपाल द्वारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में सोमवार को भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मृतक लेखपाल के घर पहुंची। उनको देखते ही मृतक लेखपाल की मा तथा बहन लिपटकर फूट-फूट कर रोई। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया तथा सरकार से आर्थिक सहायता एवं सरकारी नौकरी की मांग किया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खजुहा कस्बे में सोमवार को दिन में करीब2:30 बजे भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योतिपहुंची। उन्होंने 6 दिन पहले घर के अंदर आत्महत्या करने वाले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी की माता तथा बहन से मुलाकात किया। साध्वी निरंजन ज्योति को देखते ही मां बेटी फूट-फूट कर रोई। और इस मामले में न्याय दिलाने की मांग किया। कहा कि आरोपी रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम तथा राजस्व निरीक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। तथा आर्थिक सहायता के अलावा नौकरी भी दी जाए। इस मामले में शादी भी निरंजन ज्योति ने पीड़ित मां बेटी को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। तथा सरकार द्वारा अधिकतम सहायता भी प्रदान की जाएगी। बताते चलें कि 6 दिन पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में परिजनों तथा लेखपाल संघ का आरोप था की मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के दबाव के कारण लेखपाल ने आत्महत्या की। इसी को लेकर उचित कार्रवाई करने और न्याय दिलाने के आश्वासन के बाद लगभग 29 घंटे बाद मृतक लेखपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए उठने दिया गया था। इस मौके पर भाजपा नेता राजेंद्र कुमार निषाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष खजुहा रोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान खजुहाअरविंद सोनी प्रतापपुर प्रधान अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।



