24 अक्टूबर को प्रभु राम के हाथों मारा जाएगा अहंकारी रावण
---- दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का किया गया विमोचन
बिंदकी फतेहपुर
आगामी 24 अक्टूबर को कस्बे के रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा और रावण का पुतला धू धू कर जलेगा। दशहरा महोत्सव को लेकर शनिवार की देर शाम को दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का विमोचन किया गया
शनिवार की शाम करीब 5:30 बजे नगर के रामलीला मैदान स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में आगामी 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक चलने वाले पांच देसी दशहरा महोत्सव को लेकर दशहरा महोत्सव की पुष्टिका का विमोचन किया गया बताते चलें कि दशहरा महोत्सव 22 अक्टूबर को गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ प्रारंभ होगा वही 23 अक्टूबर को शंकर लीला पूतना वध तथा नंद उत्सव का कार्यक्रम शाम 7:00 से रात 12:00 तक होगा 24 अक्टूबर को रामलीला मैदान में मर्यादा पुरुषोत्तम राम तथा अहंकारी रावण के बीच युद्ध होगा घंटा चलने वाले युद्ध के बाद प्रभु राम द्वारा अहंकारी रावण का वध होगा और रावण का पुतला दूदू कर जलेगा रामलीला मैदान में लाखों लोगों की भीड़ रहेगी वहीं मुख्य अतिथि के रूप में जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक तथा तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे इसी क्रम में 25 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र शाम 7:00 से होगा जिसके लिए वृंदावन धाम बनाया जा रहा है 26 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध होगा इस मामले में श्री रामलीला कमेटी दिन की के अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने बताया कि दशहरा महोत्सव को लेकर लगातार तैयारी चल रही है मेला को बबीता प्रदान करने के लिए मेला कमेटी के सभी लोग कार्य में जुटे हुए हैं दशहरा महोत्सव की पुस्तिका विमोचन में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता महामंत्री दिनेश मिश्रा के अलावा संरक्षक मंडल के गोपाल जी गुप्ता राम कुमार साहू नरेंद्र गुप्ता उदय कुमार राम कुमार ठेकेदार पुरुषोत्तम गुप्ता कुलवंत सिंह ऋषि आर्य संदीप गुप्ता सीताराम स्वास्थ्य विजय सविता सत्यम उमर उत्कर्ष सिंह रोशन दुबे लकी अवस्थी आशीष यादव चंद्रप्रकाश चंदू पिंटू सोनकर रवि सैनी आदि मौजूद रहे




Good news
जवाब देंहटाएं