--- अंतिम दिन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्राओं का रहा दब दबा
बिंदकी फतेहपुर
खजुहा कस्बे के इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं हुई जिसमें श्री सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्रों का दबदबा रहा। विजेता छात्रों को मेडल पहनकर सम्मानित किया गया
खजुहा कस्बे के श्री पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई कुल छह विद्यालयों के लोगों ने प्रतिभा किया प्रतियोगिता में सोहनलाल द्विवेदी राज्य की बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्रों का दबदबा रहा। 800 मीटर के सीनियर बालिका वर्ग की रेश में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिवानी प्रथम स्थान पर रहे 100 मीटर रेस में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की जानकी देवी प्रथम में स्थान पर रहे गोला फेक में पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज की जूली प्रथम स्थान पर रहे 600 मी सब जूनियर बालिका वर्ग में महात्मा गांधी इंटर कॉलेज जूनियर की मोहिनी प्रथम स्थान पर रही 100 मिटर जूनियर रेस में श्रेया जो की राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिंदकी की छात्रा है
प्रथम स्थान पर रहे विजई छात्राओं को पपुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार सरोज ने मेडल पहनकर सम्मानित किया प्रतियोगिता का संचालन अरविंद कुमार चौधरी ने किया प्रतियोगिता के अंतिम दिन छात्राओं ने भाला फेंक आदि प्रतियोगिता में भाग लिया प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु मेडल पहनकर वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती इंटर कॉलेज गोकलपुर के प्रधानाचार्य मणिशंकर मोर के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश कुमार उपस्थित रहे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायकों में श्रीमती पारुल कल्पना उमराव नीलम मिश्रा अंकित सिंह उषा मोर नम्रता दीक्षित सुधीर शैलेंद्र कुमार तिवारी सुरेश कुमार नीरज दुबे जय नारायण अर्पण मिश्रा आदि रहे




