Bindki,फतेहपुर
घर में पढ़ कर बैग रखने जा रही किशोरी को सर्प ने डस लिया। किशोरी की चिल्लाने की आवाज सुन परिजनों ने सर्प डस की बात सुनते ही फौरन किशोरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में परादान निवासी सर्वेश कर की 10 वर्षीय पुत्री उमंग पटेल घर में पढ़ रही थी पढ़ कर बैग रखने कमरे में गई तभी सर्प में किशोरी को डस लिया। सर्प डसने से किशोरी की आवाज सुन परिजन मौके पर पहुंच पूछा तो किशोरी ने सर्प के डसने की बात सुन परिजनों के पैरो तले जमीन खिसक गई जिसके बाद परिजनों ने किशोरी को आनन फानन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।