------- श्री कृष्णा के जय करो से गुजा पूरा पंडाल
बिंदकी फतेहपुर
आयोजित भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कहानी सुनकर भक्तो ने जय जय श्री कृष्णा से पूरे पंडाल में गूँजय मन कर दिया
गुरुवार को नगर के बैलाही बाजार स्थित मूला देवी पार्क मे चल रहे श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाते आचार्य विष्णु गोस्वामी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार की कथा का मनोहारी वर्णन में कहा की जब पृथ्वी लोक पर पाप बढ़ जाते हैं तब भगवान धर्म और धरती की रक्षा के लिए अवतरित होते हैं। वह हमारे जीवन वल्लभ हैं हमारे प्राण हैं।गीत नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का प्रसंग आया तो कथा पंडाल में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।और पूरे पंडाल में नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंज रही।गाजे-बाजे और शहनाइयां की धुन पर श्रद्धालु झूम झूम कर नाचने लगे।भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर पूरे पंडाल में महिलाएं बच्चे और बूढ़े सभी श्रद्धालु द्वारा नाच गाकर और पुष्प वर्षा कर धूमधाम के साथ भगवान का जन्म उत्सव मनाया।पूरे पंडाल को आयोजक श्री बालाजी सेवा न्यास के पदाधिकारियों ने गुब्बारो व झालरो एवं फूलों से सजाया।कथा परीक्षित आराधना गुप्ता पत्नी अनूप गुप्ता सहित व्यवस्था संभालने वालो में आयोजक समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र मोना ओमर,रिंकू तिवारी,अंशुल गुप्ता,विमलेश ओमर,रमेश गुप्ता,प्रशान्त ओमर,अनूप अग्रवाल,रामेश्वर दयालु गुप्ता,संजय गुप्ता,आदर्श चौहान,राघव ओमर,अनुपम ओमर,ऋतिक ओमर,अनमोल ओमर मौजूद रहें।