----- कुछ लोगों द्वारा 20 फुट जगह न दिए जाने पर हुआ विवाद
---- तहसीलदार की मौजूदगी में की गई नाप
बिंदकी फतेहपुर
लालपूतशुक्ला की खास खबर
20 फीट चौड़ा रोड बनवाने की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों के आने की सूचना पर तहसीलदार भी कोतवाली पहुंचे पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण वापस गांव पहुंचे वहां भी तहसीलदार पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में सड़क की नाप की गई।
मलवा विकासखंड क्षेत्र के जाफराबाद गांव में सड़क बनाई जाने का काम चल रहा है जाफराबाद गांव के अंदर से में रोड साहपुर व जैनपुर आदि गांवों को गई है। पिछले कई दिनों से रोड के चौड़ीकरण को लेकर विवाद चल रहा है ग्राम प्रधान व अधिकांश ग्रामीण 20 फीट चौड़ा रोड बनवाने के पक्ष में है तो वहीं नाम मात्र के कुछ ग्रामीण 20 फीट चौड़ा रोड नहीं बनने दे रहे कुछ ग्रामीण अपने घरों के सामने मात्र 16 फीट का रास्ता दे रहे इसी चीज को लेकर विवाद चल रहा है शनिवार की सुबह जिस समय सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा था इसी मामले को लेकर फिर विवाह शुरू हो गया जिसको लेकर ग्राम प्रधान मिठाई लाल कुशवाहा व उनके साथ सैकड़ो ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। ग्रामीण 20 फीट रोड चोरी बनवाने की मांग कर रहे थे मामले की जानकारी तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह को हुई तो वह भी कोतवाली पहुंचे वहीं भारी भीड़ देखकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यदेव गौतम कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा सब इंस्पेक्टर इमरान सिद्दीकी सहित भारी पुलिस मौजूद रहा अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीण अपने गांव जाफराबाद लौट गए जहां पर तहसीलदार भी पहुंचे एक बार फिर चर्चा की गई और रोड के चौड़ीकरण को लेकर नाप भी की गई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसमें फैसला लिया जाएगा इस मामले में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमारी देवी ने कहा कि रास्ता सकरा है इसलिए 20 फीट चौड़ा रोड बनना चाहिए यही हम सब लोगों की मांग है वही इस मौके पर ग्रामीण रामराज शिव पूजन आज ने भी 20 फीट चौड़ा रोड बनवाने की मांग किया