---- वेतन फिक्स करने की मांग किया
बिंदकी फतेहपुर
मीटर रीडर ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया वेतन फिक्स करने की मांग किया इसके अलावा मांग किया कि वेतन का भुगतान वॉलेट में ना करके सीधे खाते में किया जाए चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी मीटर बिलिंग बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे
शनिवार को नगर के निकट खजुहा रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र में निविदा मीटर रीडरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। मीटर रीडरों ने मांग किया कि उनका वेतन फिक्स किया जाए वेतन बढ़ाया भी जाए वर्तमान में जो वेतन मिल रहा है वह नाम मात्र का है इससे रोजी-रोटी नहीं चल पा रही है इसके अलावा मांग की गई कि उनका वेतन का भुगतान वॉलेट से ना कर सीधे खाते में किया जाए इसके अलावा बकाया ईपीएफ व ईएसआई भी देने की मांग की गई चेतावनी दी गई कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी मीटर बिलिंग नहीं करेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी इस मौके पर मीटर रीडर राजेश विजय मोबिन गोविंद अनूप सतीश अनिल दीपक स्वामी देवी संजना देवी शैलेंद्र नीरज राजकुमार महेंद्र अरुण दुर्गेश धीरेंद्र सत्यम श्रीकांत श्री शंकर लकी धर्मेश शिवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे