बिंदकी फतेहपुर उत्तर प्रदेश । आज भास्कर न्यूज़ नेटवर्क
बिंदकी का मुख्य चौराहे ललौली चौराहे पर भीषण जाम लगने से आने जाने वाले सभी राहगीरों को घंटो जाम में फंसे रहे।
ललौली चौराहे पर कानपुर, फतेहपुर बांदा के सथ-साथ घाटमपुर की तरफ जाने का मुख्य मार्ग है ।
समाचार लिखे जाने तक जाम खुल नहीं सका था ।
यथा स्थिति जाम की बनी हुई थी।