------ 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव
------ 12 अक्टूबर को होगा अहंकारी रावण का वध एवं लगेगा विशाल मेला
बिंदकी फतेहपुर
मंगलवार को नगर के श्री रामलीला मैदान के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा महोत्सव पुस्तिका का विमोचन किया गया। 10 अक्टूबर को पांच दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा और 14 अक्टूबर को समापन होगा वही 12 अक्टूबर को अहंकारी रावण का वध होगा और ऐतिहासिक मेला लगेगा
मंगलवार को दिन में करीब 2:00 बजे नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में श्री रामलीला कमेटी द्वारा बिंदकी दशहरा महोत्सव पुस्तिका का विमोचन किया गया। पुस्तिका के अनुसार 10 अक्टूबर गुरुवार को शाम 7:00 बजे गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव से बिंदकी के ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा 11 अक्टूबर की शाम को शंकर लीला पूतना वध व नंद उत्सव होगा 12 अक्टूबर को विशाल मेला लगेगा तथा अहंकारी रावण का वध होगा अहंकारी रावण का वध होने के पहले प्रभु राम और उनकी सेना तथा दूसरे पक्ष से अहंकारी रावण और उनकी सेना के बीच युद्ध होगा जिसको देखने के लिए नगर व क्षेत्र के लाखों लोग रहगे। 13 अक्टूबर को सुदामा चरित्र तथा 14 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध के साथ ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का समापन हो जाएगा बिंदकक दशहरा महोत्सव पुस्तिका के विमोचन के बाद श्री राम लीला कमेटी बिंदकी के लोगों ने ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव पर चर्चा की और जिम्मेदारी भी सौंप गई इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी बिंदकी अध्यक्ष शिवम सिंह परिहार उर्फ प्रमोद सिंह संरक्षक मंडल के नरेंद्र गुप्ता अनिल गुप्ता चार्ली अशोक गुप्ता रामेश्वर दयाल दयालू सुनील गुप्ता बाबा महामंत्री दिनेश मिश्रा महामंत्री प्रतीक शुक्ला व महामंत्री गुलशन गुप्ता रहे इसके अलावा उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा मुन्नालाल सोनकर लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर नवीन सिंह अमित बाजपेई रहे तथा मंत्री वीरेंद्र दुबे कुलवंत सिंह भज्जू प्रेम तिवारी सुखद ओमर भी रहे वहीं मीडिया प्रभारी चंद्र प्रकाश चंदू व उत्कर्ष गुप्ता भी मौजूद रहे इसके अलावा सीताराम अवस्थी रजत अग्रवाल अंकित गुप्ता अतुल द्विवेदी विनय तिवारी वीरेंद्र गुप्ता रजत बृजेश मिश्रा राजकुमार सोनी राहुल सिंह चौहान प्रवीण दीक्षित भी रहे