बिंदकी फतेहपुर
कोहरे के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर गाड़ी दो पिक अप गाड़ी में टक्कर मारते हुए खंदक में चला गया इस दुर्घटना में तीन लोगों को मामूली चोट लगी बड़ा हादसा बच गया दुर्घटना में तीनों वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए
थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी चौडगरा मार्ग में नहर पुल के समीप का नहर पुल के समीप कोहरे के कारण गुरुवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अनियंत्रित डंपर दो पिकअप गाड़ी में टक्कर मारते हुए खंदक में जा घुसा। जिसके चलते डंपर चालक श्याम बाबू निवासी अटगार थाना खन्ना जनपद महोबा तथा एक पिकअप चालक विपुल कुमार निवासी मदुरी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर तथा दूसरा पिकअप चालक राज बहादुर निवासी कमासिन जनपद बांदा मामूली रूप से घायल हुए। बड़ा हादसा बच गया वरना जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी। डंपर में गिट्टी लगी थी जो कबरई से चौड़गरा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भी लगी रही