---तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे
----बजरंग दल के लोगों ने जाहिर की नाराजगी
बिंदकी फतेहपुर
नगर के निकट एक खेत के ऊपर से गई हाई टेंशन लाइन के झूलते तार के करंट के चपेट में आकर एक गाय तथा एक बछड़े की मौत हो गई। सूचना मिलने पर बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा अन्य लोग मौके पर पहुंचे करंट के चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत पर जमकर नाराज की जाहिर की गई मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार साहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरखपुर स्थित किल्लेश्वर मंदिर के समीप गुरुवार की सुबह लगभग 9:00 राम सजीवन के खेत के ऊपर से गए हाई टेंशन लाइन के नीचे झूलते तार के करंट के चपेट में आदर्श सिंह की एक गाय तथा सुरेंद्र साहू का एक बछड़ा आ गए जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के नगर संयोजक विमलेश बाजपेई तथा बजरंग दल के हर्षित द्विवेदी, सजल शर्मा, धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख नर्मदा प्रसाद शुक्ला, सभासद महेंद्र साहू सहित तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हाई टेंशन लाइन के करंट में चिपक कर गए तथा बछड़े की मौत पर जमकर नाराज की जाहिर किया। कहां की विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लगातार घटनाएं हो रही है। मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रचना यादव, राजस्व निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा तथा रणवीर सिंह यादव के अलावा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी चंद्र कृष्णा पांडे राजस्व निरीक्षक रविंद्र कुमार सोनकर प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला विद्युत विभाग के अवर अभियंता महमूद आलम तथा उनके साथ अनिल कुमार आदि पहुंचे। अधिकारियों ने बजरंग दल के लोगों तथा मौजूद मवेशी पालकों तथा अन्य लोगों को समझा बूझकर शांत किया। तहसीलदार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया कि हाइट टेंशन लाइन के तार ऊपर किए जाएं जिससे कोई दुर्घटना न होने पाए। तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।