उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खुरमाबाद गांव का मामला।
बताते चले कि खुरमाबाद गांव में एक दिन पहले शुक्रवार को घर के अंदर इनवर्टर के करंट में चिपक कर एयर फोर्स के जवान राज सिंह उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रामस्वरूप सिंह की मौत हो गई थी।
एयर फोर्स के जवान राज सिंह छुट्टी में अपने घर आए थे। एयर फोर्स के जवान की मौत के बाद गांव क्षेत्र में शोक का माहौल छाया रहा। इसी क्रम में शनिवार की दोपहर करीब 12:00 बजे एयरफोर्स के जवान राज सिंह के पार्थिव शरीर को एयर फोर्स के आए जवानों ने सलामी दिया।
पार्थिव शरीर में तिरंगा रखा गया। हवन पूजन और मंत्र उच्चारण के बीच एयर फोर्स के जवान का पार्थिव शरीर गमगीन माहौल में पंचतत्व में विलीन हो गया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे सभी लोग एयर फोर्स के जवान के निधन पर दुख प्रकट कर रहे थे