बिंदकी फतेहपुर, उत्तर प्रदेश। आज भास्कर न्यूज़ । ब्यूरो हेड ,अरविंद गुप्ता भरतीय, 9807199862
शासन द्वारा निर्देशित बिंदकी के सभी वार्डो में डोर-टू-डोर कचरा कलैक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन को शत प्रतिशत करने हेतु स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक का आयोजन कर नागरिको को जागरूक किया जाना है।
आज दिनांक 28.08.2025 को बिंदकी नगर पालिका परिषद सभागार में बैठक की गई।
जिसमें कचरे के दो प्रकार सूखे एवं गीले कूड़े को पृथक-पृथक कूड़ेदान में रखकर नगर पालिका वाहन को पृथक-पृथक देने हेतु पे्ररित किया गया।
बैठक की दौरान अधिशासी अधिकारी श्री चंद कृष्ण पाण्डे, अध्यक्ष महोदया श्री मती राधा शाहू , जियोस्टेट से श्री अरुण कुमार सिंह,डी पी एम श्री संजय सिंह,आई टी सी से श्री रोहित कुमार जी एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सदस्य,ब्रांड एंबेसडर श्री दिनेश सोनकर जी ,सफाई नायक व वार्ड के अन्य नागरिक उपस्थित रहें।





