----2 दिन पहले भी एक पीड़ित ने सभी 8 आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था
बिंदकी फतेहपुर
करोड़ों रुपए के धान घोटाले के मामले में ग्रामीण क्षेत्र के एक पीड़ित व्यापारी ने आठ आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 2 दिन पहले भी एक पीड़ित ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पिछले वर्ष भी कई व्यापारियों ने मिलकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें आरोपी जेल भी भेजे गए थे
बताते चलें कि पिछले वर्ष बिंदकी कस्बे के कुंवरपुर रोड स्थित महादेव गार्डन के सामने स्थित एक फर्म लगभग 10 करोड रुपए की धान की खरीद की गई थी। यह धान ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीद करने के बाद महादेव गार्डन के सामने स्थित फर्म में बेचा गया था। लेकिन इसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों को उनका पैसा नहीं दिया गया। जिसके चलते इस मामले में पिछले वर्ष भी कुछ व्यापारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी क्रम में दो दिन पहले भी एक पीड़ित ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी ने रमेश सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी क्रम में सोमवार की सुबह लगभग 6:00 बजे एक और पीड़ित रिंकू उर्फ बिजनेस ने भी रमेश उर्फ छोटे, उमेश गुप्ता, रवि त्रिपाठी, दिनेश चंद्र गुप्ता, प्रांजल गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता, प्रीति गुप्ता पत्नी दिनेश गुप्ता, सुनीता गुप्ता पत्नी उमेश गुप्ता, आदर्श गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता सभी निवासी कस्बा बिंदकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कारण मुकदमे में पीड़ित रिंकू उर्फ बिजनेस ने कहा है कि उसने फार्म में 1339 कुंटल धान बेचा था। जिसकी कीमत 28 लाख 11900 रुपए बनती है। जिसमें अब तक उसे केवल ₹3 लाख 57 हजार 900 रुपया दिया गया है। अभी भी शेष रकम 24 लाख 54 हजार रुपए नहीं दी गई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।



