---पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
बिंदकी फतेहपुर
आगरा जनपद की रहने वाली एक महिला ने नव विवाहिता सहित तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली में आगरा जनपद के डेरा बाह की रहने वाली महिला ने शनिवार की सुबह एक नव विवाहिता तथा उसकी नानी एवं मामा के खिलाफ धोखाधड़ी मुकदमा दर्ज करायाहै। जिसमें बताया कि उसके पुत्र की शादी बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 5 महीने पहले हुई थी। शादी के 8 दिन बहू की नानी तथा मामा बहु को लेने आए थे।
जिस पर उसने बहू को भेज दिया था। इसके 10 दिन बाद मेरा पुत्र अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल गया। जिस पर बहू की नानी तथा मामा ने बहु को भेजने से मना कर दिया। जिस पर बिंदकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से शिकायत किया था। पुलिस ने फटकार लगाई तो मेरे बेटे के साथ बहु को भेज दिया गया था। इसके बाद रक्षाबंधन त्यौहार से पहले बहू की नानी बहु को लेने मेरे घर आई। जब बहू गई तो अपने साथ सोने के आभूषण एक जोड़ी झुमकी, एक चैन, एक बेंदा, चार चूड़ी, दो अंगूठी, मंगलसूत्र , दो जोड़ी चांदी की पायल तथा 32 हजार रुपए अपनी नानी के साथ चली गई। जब रक्षाबंधन के बाद मेरा पुत्र बहु को लेने पहुंचा तब बहू की नानी तथा मामा ने बहु को भेजने से इनकार कर दिया। और बहू को एक अन्य युवक के साथ भगा दिया। जब बहू के गांव में पता लगाया तो बताया गया कि यह सभी लोग धोखाधड़ी करके सामान व पैसा ठगते हैं। यह भी बताया गया कि बहू की शादी पहले भी हो चुकी थी। उस परिवार के साथ भी यही किया गया था। इतना ही नहीं जब बहू के नानी तथा मामा से बात की गई तो उक्त लोगों ने जान से मारने तथा झूठा मुकदमा लगाने की धमकी भी दिया। इस मामले में पुलिस ने पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच प्रताप शुरू कर दिया है



