----अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बिंदकी फतेहपुर
आगामी बारा वफात तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा को लेकर पीस कमेटी के एक बैठक हुई जिसमें मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी से कहा कि आपसी भाईचारा तथा प्रेम व्यवहार से त्योहार मनाने किसी प्रकार की कोई गैर कानूनी कामना करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी
बुधवार की शाम को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक कोई जिसमें हिंदू और मुस्लिम समाज के तमाम लोग मौजूद रहे बैठक में मौजूद फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बारा वफात त्यौहार तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा शांतिपूर्वक किया जाए किसी प्रकार की कोई गैर कानूनी काम मत किया जाए।
बारा वफात त्यौहार को लेकर मौजूद लोगों ने बताया कि 5 सितंबर को दिन में 3:00 बजे से जुलूस निकाला जाएगा जो कस्बे के प्रमुख मार्गो में घूमेगा और रात करीब 10:00 बजे समाप्त होगा। मांग की गई की रास्ते की सफाई ठीक से की जाए जहां पर भी गड्ढे हैं उन्हें भरने का काम किया जाए जहां पर बिजली के तार नीचे हैं उन्हें ऊपर करने का काम किया जाए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा सभी व्यवस्थाएं ठीक की जाएगी लेकिन बारा वफात जुलूस के दौरान किसी प्रकार का कोई गैर कानूनी काम ना किया जाए ना ही कोई विवादित झंडा लेकर चलें ऐसा देखा गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी बताया गया कि ऐसी व्यवस्था बनाए रखें कि बारा वफात का जुलूस तथा गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा एक ही रास्ते में ना पड़े कोशिश करें कि एक ही समय पर भी ना पड़े ताकि कोई दिक्कत ना आ सके।
इस मौके पर नायब तहसीलदार रचना यादव, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह के अलावा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे, राजस्व निरीक्षक रविंद्र सोनकर अवर अभियंता आराधना पटेल के अलावा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुन्नालाल सोनकर गल्ला व्यापार समिति केअध्यक्ष शिवम गुप्ता शहर काजी मोहम्मद रजा कादरी भाजपा मंडल अध्यक्ष बिंदकी पूरन सिंह, भाजपा नेता अरविंद गुप्ता भारतीय, सभासद विशाल गुप्ता ओम जी शुक्ला अनीश डायमंड शोएब शाहिद अंसारी पप्पू शाह आदि लोग मौजूद रहे




