--पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिंदकी फतेहपुर
पुरानी रंजिश के चलते तमंचा लहराते हुए फायरिंग की गई और दलित महिला को जान से मारने की धमकी दी गई इस मामले में पीड़ित दलित महिला ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने इस मामले में एससी एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के पास शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात को पुरानी रंजिश के चलते शीतल देवी पत्नी आकाश निवासी मोहल्ला नई बस्ती मीरखपुर कस्बा बिंदकी के ऊपर तमंचा लहराते हुए फायरिंग कर दी गई और जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस मामले में पीड़ित शीतल देवी पत्नीआकाश ने शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात करीब 1:30 बजे आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने इस मामले में आरोपी जगदीश उर्फ दुल्लड़ सिंह तथा उसके पुत्र पीयूष सिंह निवासी मोहल्ला पुरानी बिंदकी कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी के खिलाफ तमंचा लहराते हुए दलित महिला शीतल देवी पत्नी आकाश को जान से मारने की धमकी देने तथा एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लान सिंह ने बताया कि पुरानी रंजीश के चलते तमंचे से फायरिंग की गई तथा दलित महिला को जान से मारने की धमकी दी गई जिसके चलते पिता पुत्र दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है



