बिंदकी फतेहपुर
जहरीला पदार्थ खाए हुए अज्ञात महिला को गंभीर हालत में पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस बात की जांच पड़ताल कर रही है कि महिला कहा की रहने वाली है कौन है और किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया है
। जानकारी के अनुसार नगर के खजुहा चौराहे के समीप एक बैंक के निकट रविवार की दोपहर करीब अज्ञात महिला गंभीर हालत में जहरीला पदार्थ खाए हुए देखी गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने महिला की हालत बहुत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बिंदकी कोतवाली पुलिस ने इस बात की जांच पड़ताल शुरू कर दी है कि महिला कहां की रहने वाली है क्या नाम है और किन परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाया था।



