– दो की मौत से त्यौहार के दिन मचा हड़कंप
फतेहपुर । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से एक महिला और उसके पड़ोसी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे रीना देवी (52), पत्नी जितेंद्र, घर के अंदर काम कर रही थीं। अचानक करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी रघुनाथ द्विवेदी (58) मदद के लिए दौड़े और उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन करंट ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली व्यवस्था लंबे समय से लापरवाह बनी हुई है। अचानक हुए इस हादसे ने न सिर्फ परिवारों बल्कि पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया।



