पूर्णिमा पर ओमघाट मे हुई गंगा आरती, भक्तों ने स्वच्छता का लिया संकल्प
- गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे, कार्यवाहक जेल अधीक्षक अनिल कुमार, चकबंदी अधिकारी अजय पोरवाल रहे मौजूद ।
फतेहपुर। आज भास्कर न्यूज। ब्यूरो हेड,( 9807199862)
अरविंद गुप्ता भारतीय । ABN FAST NEWS
जिला गंगा समिति,नमामि गंगे एव गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा पूर्णिमा पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया। गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे, कार्यवाहक जेल अधीक्षक अनिल कुमार, अधिकारी अजय पोरवाल रहे ।
गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल द्वारा आयोजित गंगा आरती में भक्तों ने दीपदान किया। वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश पांडे ने कहा कि हम सब का दायित्व है मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखना ।
कार्यवाहक जेल अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि गंगा नदी को गंदा न करें ।
चकबंदी अधिकारी खागा अजय पोरवाल ने कहा कि हम सबको मिलकर अविरल गंगा निर्मल गंगा का संकल्प लेना होगा । अंत में गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता ने गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर गायत्री परिवार के ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता, भव्य कक्कड़, प्रियांशु रस्तोगी, गायत्री परिवार की श्रीमती लक्ष्मी सिंह, श्रीमती सीता श्रीवास्तव, प्रतिमा,वंदना गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, शीलू, प्रियंका, मोना सावित्री ,आराधना, वीरेंद्र साहू , सुरेंद्र पाठक, राजू पांडे, गोविंद कुमार, मनोज कुमार, ओम गुप्ता अनुज गुप्ता, मौजूद रहे।
---------------------------



