बिंदकी ,
फतेहपुर ।आज भास्कर न्यूज, ब्यूरो हेड,9807199862
ABN FAST NEWS
दो अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में कुल चार लोग घायल हो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। घायलों में से एक को मौके से जिला अस्पताल ले जाया गया जबकि दूसरे घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत जोनिहा कस्बे में चौराहे के समीप बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे चार पहिया वाहन की टक्कर से एक ही बाइक में सवार प्रांशु उम्र 22 वर्ष पुत्र रामबाबू पाल तथा उसका छोटा भाई हिमांशु उम्र 18 वर्ष निवासी बेहटा सहबाजपुर कोतवाली बिंदकी घायल हो गए। गंभीर घायल प्रांशु को घटना स्थल से सीधे जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया दूसरी घटना थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत पहुर तिराहे के समीप बिशना मऊ मोड़ के निकट हुई जिसमें चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार मनोज कुमार उम्र 40 वर्ष निवासी पनकी जनपद कानपुर नगर तथा अमन उम्र 20 वर्ष पुत्र कन्हैया निवासी रौतापुर कला थाना चौबेपुर जनपद कानपुर देहात घायल हो गए। जिसमें गंभीर मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर पर किया गया



