----कानूनी कार्रवाई करके भेजा गया न्यायालय
बिंदकी फतेहपुर
शादी का झांसा देकर एक अविवाहित युवती से संबंध बनाने के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करके उसे न्यायालय भेज दिया।
बिंदकी कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से संबंध बनाने के आरोपी अमन कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम बौरा का पुरवा कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को दिन में करीब 2:00 बजे कानूनी कार्रवाई कर वांछित अभियुक्त अमन कुमार को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रोहित कुमार तथा सिपाही कुलदीप सिंह रहे। पुलिस के अनुसार आरोपी वांछित अभियुक्त अमन कुमार ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उस संबंध बनाएं। जब युवती ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने इनकार कर दिया इस मामले में युवती ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत किया था जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया



