----पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर
22 वर्षीय अविवाहित युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो हड़काम मच गया परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सेलावन गांव में सोमवार की सुबह लगभग 9:00 बजे रेशमा देवी उर्फ अंशी देवी पुत्री राकेश कुमार रैदास ने अपने घर के ऊपर बने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। मामले की जानकारी मिलने पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य वरिष्ठ नेता गणेश वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।



