फतेहपुर,। राज्य महिला आयोग लखनऊ की सदस्या अंजू प्रजापति का फतेहपुर बॉर्डर डलमऊ में नीरज निषाद, अभय यादव, पप्पू सहित कई लोग भव्य स्वागत किया। हुसैनगंज थाना के सामने प्रखंड हिन्दू, समस्त हिन्दू संगठन और बजरंग दल प्रखंड की ओर से डीजे के साथ उत्साहपूर्वक उनका अभिनंदन किया और जोरदार स्वागत किया। इसके बाद जिले के डाक बंगला में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी और स्थानीय लोग मौजूद रहे, जहां सदस्या ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना।
जनसुनवाई के दौरान लगभग 30 से 40 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिन पर अंजू प्रजापति ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि हर पीड़ित की बात सुनी जाएगी और न्यायपूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और समाजसेवियों ने महिला सुरक्षा, सामाजिक न्याय और जनहित के विषयों पर महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई का यह आयोजन लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक सराहनीय प्रयास साबित हुआ।इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर फतेहपुर मानवाधिकार एवं उपभोक्ता फोरम, नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कुमार अग्रहरि, फोरम के मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज आशीष सिंह चंदेल, जिला सचिव अमित कुमार, जिला संरक्षक सुरेश चंद्र गुप्ता, जिला विधि सलाहकार विवेक अग्रहरि, जिला प्रभारी आयुष कुमार मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष भिटौरा एड० राघवेंद्र सिंह भदौरिया, जनपद न्यायालय से उमेश सिंह भदौरिया, यश यादव,मोहिनी साहू सहित महिला थाना प्रभारी, सदर कोतवाली व सूचना अधिकारी कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।



